Richest Temple of India: ये है भारत के सबसे अमीर मंदिरों की लिस्ट, करोड़ों का चढ़ता है चढ़ावा

Richest Temple of India: ये है भारत के सबसे अमीर मंदिरों की लिस्ट, करोड़ों का चढ़ता है चढ़ावा

Richest Temple of India: ये है भारत के सबसे अमीर मंदिरों की लिस्ट, करोड़ों का चढ़ता है चढ़ावा

भारत में हिंदुओं की आस्‍था मंदिरों में विराजमान भगवान से इस कदर जुड़ी है कि वो उसके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. यही कारण है कि भक्‍त अपनी श्रद्धा और भक्ति के लिए मंदिरों में लाखों रुपये, सोना, चांदी आदि दान करते हैं. आज हम आपको ऐसे ही 5 सबसे अमीर मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें सबसे ज्यादा चढ़ावा आता है. तो आइए जानते हैं इन मंदिरों की संपत्ति के बारे में-

 

पद्मनाभस्वामी मंदिर

केरल में तिरुवनंतपुरम शहर के बीच में स्थित पद्मनाभ स्वामी मंदिर (Shree Padmanabhaswamy Temple) भारत का सबसे अमीर मंदिर है. द्रविड़ शैली में बनाए गए इस प्राचीन मंदिर की देखभाल त्रावणकोर के पूर्व शाही परिवार द्वारा की जाती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, मंदिर की 6 तिजोरियों में कुल 20 अरब डॉलर की संपत्ति है. इतना ही नहीं, मंदिर के गर्भगृह में भगवान विष्णु की विशाल सोने ही मूर्ति विराजमान है, जिसे देखने के लिए हजारों भक्त दूर-दूर से यहां आते हैं. मूर्ति की अनुमानित कीमत 500 करोड़ रुपये है.

तिरुपति बालाजी मंदिर

आंध्रप्रदेश के चित्तूर जिले में 7 पहाड़ों से मिलकर बने तिरुपति बालाजी का नाम भी देश के सबसे प्रतिष्ठित और अमीर मंदिरों में लिस्ट में आता है. वास्तुकला का अद्भुत नमूना कहें जाने वाला ये मंदिर समुद्र तल से 2800 फिट की ऊंचाई पर स्थित है, जिसे तमिल राजा थोडईमाननें ने बनवाया था. कोरोना वायरस महामारी के आने से पहले इस मंदिर में रोजाना करीब 60,000 श्रृद्धालु दर्शन करने आते. ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर में स्वयं भगवान वेंकटश्वर निवास करते है, जो विष्णु के अवताार हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, मंदिर की कुलसंपत्ति लगभग 50,000 करोड़ है.

 

साई बाबा मंदिर

महाराष्ट्र के अहमदनगर में स्थित शिरडी साई बाबा मंदिर (Shirdi Sai Baba Mandir) की काफी लोकप्रियता है. हर साल लाखों लोग यहां दर्शन के लिए देश-विदेश से आते हैं. शिरडी साई संस्थान की रिपोर्ट के मुताबिक 480 करोड़ रुपये सालाना दान-दक्षिणा से मंदिर को मिलने की रिपोर्ट्स पहले रही हैं, लेकिन ताज़ा आंकड़े 360 करोड़ रुपये सालाना के बताए जाते हैं. कहा जाता है कि मंदिर के पास लगभग 32 करोड़ की चांदी के जेवर हैं, और 6 लाख कीमत के चांदी के सिक्के हैं. साथ ही, हर साल लगभग 350 करोड़ का दान आता है.

वैष्णो देवी मंदिर

हिंदू धर्म में माता वैष्णो देवी मंदिर (Vaishno Devi) की काफी मान्यता है. ये मंदिर त्रिकुटा पर्वत पर कटरा नामक जगह पर 1700 मी. की ऊंचाई पर स्थित है. दुनियाभर से हर साल करोड़ों लोग माता के दर्शन के लिए यहां पहुंचते हैं. मंदिर का मुख्य आकर्षण गुफा में रखे तीन पिंड है. इस गुफा की लंबाई 30 मी. और ऊंचाई 1.5 मी. है. सालभर में लाखों भक्त माता के दर्शन के लिए यहां पहुंचते हैं. टूर माय इंडिया.कॉम के अनुसार, 500 करोड़ रुपये सालाना यहां के श्राइन बोर्ड को भक्तों के चंदे से मिलते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *